जमशेदपुर. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तरणताल में बुधवार को सीआइएससीइ क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, पटना जोन उपविजेता बना. मौके पर एमएनपीएस स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे, महासचिव डॉ डीपी शुक्ल, प्राचार्या संगीता सिंह व विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

