26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटागोविंदपुर : वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का ग्रामीण बैंक खाता खुला

छोटागोविंदपुर: वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का वर्षों बाद अब अंतत: ग्रामीण बैंक खाता खुला

जलापूर्ति योजना के 22,874 उपभोक्ताओं से वसूला जायेगा पानी शुल्क

प्रति घर 100 रुपये व फ्लैट वालों से 250 रुपये मासिक दर से होगी वसूली

जमशेदपुर.

छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बहु ग्रामीण जलापूर्ति स्वच्छता समिति ने सरजामदा ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया है. बैंक खाता में समिति के अध्यक्ष सुम्मी केराई (मुखिया,सरजामदा) के अलावे तीन सदस्य नामित हैं. समिति जलापूर्ति योजना के 22,874 उपभोक्ताओं से पानी का शुल्क लेना शुरू कर दिया है. इसमें वर्तमान में प्रति घर 100 रुपये व फ्लैट वालों से 250 रुपये मासिक दर तय कर दी गयी है. इसको लेकर उप विकास आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी व मुखिया के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया था. सूत्रों के मुताबिक 22,874 उपभोक्ताओं से वर्ष 2019 से बकाये राशि की वसूली करना किसी चुनौती से कम नहीं है.

वर्जन….

छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के उपभोक्ता से प्रति घर 100 रुपये व फ्लैट वालों से 250 रुपये मासिक दर से वसूली शुरू की गयी है. अभी कुछ ही इलाके में वसूली हो रही है.

एस शिव कुमार, एसडीओ, पीएचइडी, जमशेदपुर प्रमंडल.

छोटागोविंदपुर पंचायत इलाका है और छोटाविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना है. इस कारण पानी का ग्रामीण दर 62.50 रुपये मासिक निर्धारित है, लेकिन प्रति घर 100 रुपये व फ्लैट वालों से 250 रुपये मासिक वसूली अनुचित है. अचानक वर्ष 2019 से अब तक का बकाया राशि मांगना गलत है.

परितोष सिंह, जिला पार्षद सदस्य, छोटागोविंदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel