Jamshedpur news.
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय ने अपने कोल्हान दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर एनडीए घटक दलों को संगठित करने की अपील की. कहा कि एनडीए घटक दलों के अलग-अलग विचार होने का फायदा झारखंड की मौजूदा सरकार उठा रही है, जिसके कारण उनकी जायज मांगें भी नहीं सुनी जा रही है. परिणामस्वरूप जनता के कार्य बाधित हो रहे हैं. डॉ पांडेय ने चंपाई सोरेन से कहा कि वे आदिवासी समुदाय व जनता में काफी चर्चित और विश्वासी चेहरा हैं, इसलिए उन्हें झारखंड में एनडीए के कुनबे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए. झारखंड की जनता हेमंत सरकार से काफी परेशान है. प्रतिनिधिमंडल में अनवर हुसैन, मो रिजवान, तेजपाल सिंह, नागा यादव, अनमोल दुबे व अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है