Jamshedpur News :
आध्यात्मिक केंद्र रुहानी मर्कज जमशेदपुर की ओर से तीन सितंबर को अजमेर शरीफ स्थित दरगाह पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की याद में चादरपोशी की जायेगी. रुहानी मर्कज के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हसन रिजवी की अध्यक्षता में अजमेर शरीफ भेजी जानेवाली चादर को विधानसभा के कॉरिडोर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेश किया गया, जिसका अनावरण उन्होंने करते हुए मर्कज के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी, उद्योग मंत्री संजय यादव, विधायक अमित महतो, उपायुक्त मंजू भजंत्री, डीआइजी चंदन सिन्हा के अलावा शोहदा ए कर्बला कमेटी के महासचिव अब्बास अंसारी, अधिवक्ता गुलरेज अख्तर, मो जुबैर, तनवीर आलम, जुनैद खान, सिकंदर खान, अंश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

