Jamshedpur News :
बागबेड़ा अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान में नेचर संस्था के सहयोग से महिला विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र की छात्राओं का पंचायती राज व्यवस्था विषय पर दो महीने का इंटर्नशिप कराया गया. मंगलवार को इस प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 71 छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवर पर डॉ कविता परमार ने कहा कि छात्राओं को पंचायती व्यवस्था का वास्तविक स्वरूप का अनुभव कराया गया. विधायक सरयू राय ने नेचर संस्था के कार्य की सराहना करते हुए सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुपालन करने की बात कही. पंचायती राज व्यवस्था में अधिनियम और पेसा से भी छात्राओं को अवगत कराया. प्रोफेसर अशोक अविचल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नये आयामों में इंटर्नशिप के महत्व को बताया. इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सरयू राय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान के पूर्व प्रोफेसर सह कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो. रंजीत प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक अविचल, महिला विश्वविद्यालय की डीन प्रो. किश्वर आरा, महिला विश्वविद्यालय राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली सिंह, अर्का जैन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पारस नाथ मिश्रा, अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, नेचर संस्था की संरक्षक डॉ कविता परमार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान के पूर्व प्रोफेसर बीएन प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम में सोमा दास के ग्रुप को पीपीटी प्रजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार, श्रुति सिन्हा को द्वितीय और ज्योति कुमारी के ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं रिया कुमारी को बेस्ट प्रजेंटेशन पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

