Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड परिसर में 375 भू-मापक सर्वे प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. जिसमें प्रथम श्रेणी के 70, द्वितीय श्रेणी के 190 एवं तृतीय श्रेणी के 135 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिये गये. अभ्यर्थियों को प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, बीडीओ सुमित प्रकाश व सीओ मनोज कुमार ने प्रमाणपत्र सौंपे. प्रशिक्षण प्रभारी प्रभु शंकर सिंह ने बताया कि नव भारत निर्माण संस्थान द्वारा जमशेदपुर प्रखंड परिसर में 3 तीन महीने का भू-मापक सर्वे प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी इस प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी व गैर सरकार विभाग में नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

