पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
Jamshedpur News :
जुगसलाई में स्कूटी की चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. जेल जाने वाले युवक का नाम हरिकांत साहू है. वह जुगसलाई एमई स्कूल रोड का रहने वाला है. वह दो दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था. इससे पूर्व भी वह चोरी केस में जेल गया था. मिली जानकारी के अनुसार जुगसलाई सेंट्रल बैंक पानी टंकी के पास हरिकांत एक स्कूटी की चोरी कर उसे लेकर जा रहा था. उसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. पूछे जाने पर वह इधर-उधर की बात करने लगा. जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में ओसवाल कॉलोनी के रहने वाले भारत कुमार जैन ने केस दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

