जमशेदपुर. कारमेल जूनियर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को सोनारी स्थित बाल विहार मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्यूपिटर हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. नेपच्यून हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब मिला. कपीश भूपति व स्नेहा गर्ग क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट बने. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा स्टील यूआइएसएल के टाउन ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह ने किया. स्वागत भाषण हेड बॉय हेमांग गांधी ने दी. रजत जयंती वार्षिक खेलकूद के समापन समरोह के मुख्य अतिथि थे बिजनेस हेड (व्यवसाय प्रमुख) एवं कारमेल के एल्युमिनाई सौरभ महतो थे. विजेताओं को समापन समारोह के मुख्य अतिथि, स्कूल मैनेजर सिस्टर ज्योति, प्राचार्या सिस्टर शरल एसी उप-प्राचार्या सिस्टर अमला रानी द्वारा पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल हेड गर्ल वंशिता सैनी ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट्स टीचर मोहम्मद सरफराज, नीरज शुक्ला, सम्मी बोदेलकर, स्कूल प्रबंधन एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

