Jamshedpur News :
बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती निवासी व होटल डायमंड रेस्टोरेंट की संचालिक कंचन सिंह ने बर्मामाइंस थाना में परसुडीह खासमहल राधा कॉलोनी निवासी दिनेश शिवहरे और उनकी पत्नी सीमा शिवहरे के खिलाफ 14 लाख रुपये धोखाधड़ी का केस दर्ज करायी है. मामला सितंबर 2022 से जून 2025 के बीच का है. जानकारी के अनुसार दिनेश शिवहरे ने कंचन सिंह से एग्रिमेंट के तहत रेस्टोरेंट किराये पर लिया था. लेकिन उन्होंने करीब सात लाख रुपये किराया नहीं दिया. इसके अलावा रेस्टोरेंट में लगी सोफा समेत अन्य करीब सात लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

