सरकारी खाद्यान्न का बोर्ड लगाकर 407 ट्रक से अनाज को एक स्थान से दूसरे जगह भेजा जाता था
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस कंटेनर यार्ड (पास्ता साइडिंग) में एफसीआइ के हर रैक में अनाज कटिंग रैकेट में शामिल लोग ट्रांजिट लॉस दिखा अनाज की कटिंग करते थे. सूत्रों के मुताबिक पास्ता साइडिंग में अनाज की कटिंग करने के बाद दूसरे बोरे में पलटी कर बड़े ट्रक की जगह 407 ट्रक पर सरकारी खाद्यान्न का बोर्ड लगाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता था. ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि नो इंट्री के समय में भी खाद्यान्न ढुलाई आसानी से बिना रोक-टोक होता रहे. सूत्रों के मुताबिक एक वैगन चावल चोरी के केस में करीब पांच माह पूर्व गार्डेनरीच कॉमर्शियल के वरीय पदाधिकारी के यहां बिचौलिया के साथ एफसीआइ ठेकेदार की एक बैठक भी हुई थी, लेकिन मामले का पटाक्षेप नहीं हो सका था. फिलहाल एफसीआइ के लेबर ठेकेदार के साथ एफसीआइ साइडिंग इंचार्ज से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारी व उनके कार्यालय की भूमिका भी जांच दायरे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

