शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो जिला मुख्यालय घेरेंगे भाजपाई
सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं एवं अधूरी बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर किया प्रदर्शन
Jamshedpur News :
भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय पांच मंडलों सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया. महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए जरूरी सुविधाओं के त्वरित प्रबंध की मांग की. धरना समाप्ति के बाद उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपकर उचित और शीघ्र कार्रवाई की मांग की गयी. भाजपा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क, पानी, बिजली, स्वच्छता, ट्रैफिक जाम, नशाखोरी, अवैध कारोबार और नगर परिषद गठन जैसी समस्याओं के तत्काल समाधान किया जाये. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में अवैध वसूली एवं विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्याओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अब खामोश बैठने वाली नहीं है. यदि पंद्रह दिनों के अंदर उचित कार्रवाई और समाधान नहीं हुआ तो भाजपा जिला मुख्यालय का घेराव करने सड़क पर उतरेगी.तत्काल ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो भाजपा करेगी आंदोलन : डॉ मीरा मुंडा
वहीं, पोटका विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा ने कहा कि जिला प्रशासन की नाकामी और लापरवाही ने सुंदरनगर, परसुडीह, बागबेड़ा, घाघीडीह और जुगसलाई क्षेत्र की जनता को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है. सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं, जलापूर्ति योजनाएं अधूरी हैं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है और टाटानगर स्टेशन पर पार्किंग व ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनसमस्याओं पर कार्रवाई करने के बजाय भ्रष्टाचार और माफियाओं को संरक्षण देने में लगी है, यही कारण है कि नशाखोरी, अवैध कारोबार और अव्यवस्था चरम पर है. डॉ. मुंडा ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाये, तो भाजपा जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी. धरना कार्यक्रम में दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, नीरज सिंह, कुसुम पूर्ति, राजीव सिंह, अनिल मोदी, मिली दास, शांति देवी, संजीव कुमार, रमेश हांसदा, नीलू मछुआ, सागर राय, नीतीश कुशवाहा, अखिल सिंह, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, अमित सिंह, अश्विनी तिवारी, आनंद शर्मा, अमित मिश्रा, हन्नु जैन, रामप्रसाद जायसवाल, सूरज सिंह, प्रशांत पोद्दार व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

