7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिष्टुपुर के उद्यमी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Jamshedpur News : बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी एवं उद्यमी दिलीप गोयल को एक अज्ञात अपराधी ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. मंगलवार रात 9:30 बजे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 21 सेकंड तक बातचीत हुई

धमकी मिलने से व्यवसायी का परिवार दहशत में

मोबाइल नंबर का पता लगाने में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी एवं उद्यमी दिलीप गोयल को एक अज्ञात अपराधी ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. मंगलवार रात 9:30 बजे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 21 सेकंड तक बातचीत हुई, जिसमें अपराधी ने उन्हें धमकाया. इस घटना के बाद उद्यमी और उनका परिवार दहशत में है.घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गयी और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उस मोबाइल नंबर का पता लगाने में जुटी है, जिससे कॉल किया गया था. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि फोन करने वाला अपराधी स्थानीय है या बाहरी और क्या इसमें किसी करीबी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है.

उद्यमी समाज में चिंता

दिलीप गोयल एएसएल मोटर्स के संचालक हैं और उनका कारोबार आदित्यपुर व गम्हरिया में फैला हुआ है. धमकी मिलने से न केवल उनका परिवार, बल्कि शहर का कारोबारी वर्ग भी चिंतित है. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.

पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी

यह पहली बार नहीं है, जब जमशेदपुर के व्यापारियों को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा चुकी है. उपेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सोनू सिंह और कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर भी कारोबारियों से वसूली की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

एमएमजी ग्रुप ने शहर में बम से उड़ाने की धमकी देकर कारोबारियों से वसूली थी रंगदारी

मालूम हो वर्ष 2008 में एमएमजी ग्रुप ने शहर के कारोबारियों को बम से उड़ाने की धमकी देकर रंगदारी की वसूली की थी. इस दौरान श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे समेत अन्य कई कारोबारी से रंगदारी मांगी जा रही थी. गिरोह का सरगना शिवाजी राय बारीडीह का रहने वाला था. वह कारोबारी के घर पर चिट्टी भेजकर और साइबर कैफे से ऑन लाइन मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग करता था. हालांकि बाद में वह पुलिस के गिरफ्त में आ गया था.

वर्जन…

उद्यमी को धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. पुलिस कॉल करने वाले की पहचान करने और उसके मंसूबों को उजागर करने के लिए जांच में जुटी है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.

उमेश ठाकुर, थाना प्रभारी, बिष्टुपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel