18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : डिस्चार्ज से पहले ही माताओं को दिया जा रहा नवजात का जन्म प्रमाण पत्र

Jamshedpur News : बच्चे के जन्म के पहले ही अब उसका नाम माता-पिता को तय कर लेना होगा.

जन्म से पहले ही बच्चे का नाम तय कर लें माता-पिता

उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में शुरू की गयी विशेष पहल

Jamshedpur News :

बच्चे के जन्म के पहले ही अब उसका नाम माता-पिता को तय कर लेना होगा. क्योंकि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (शहरी और ग्रामीण) तथा सदर अस्पताल, जमशेदपुर में नवजात शिशुओं के जन्म के बाद डिस्चार्ज से पहले ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी है. एक बार जन्म प्रमाण पत्र बन जाने के बाद उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ लंबी प्रक्रिया होगी. इस व्यवस्था का उद्देश्य जन्म पंजीकरण प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाना है, ताकि सभी नवजातों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित हो सके.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि यह पहल न केवल बच्चों के अधिकारों की रक्षा, सरकारी योजनाओं से जोड़ने और प्रमाणिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है, बल्कि प्रमाण पत्र बनाने में होने वाले विलंब को भी दूर करने का प्रयास है. जन्म के तुरंत बाद संबंधित कर्मियों द्वारा जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर माताओं को डिस्चार्ज से पहले ही सौंपा जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन और नगर निगम, नगर परिषद के बीच समन्वय स्थापित कर प्रक्रिया को सहज बनाया गया है. जिन प्रसूताओं के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होते, उनके लिए ऑन स्पॉट सहयोग की व्यवस्था भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel