25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. बारीगोड़ा : नशे में धुत बदमाशों ने दुकानदारों को पीटा, तोड़फोड़, विरोध में तीन घंटे सड़क जाम

गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारीगोड़ा के दुकानदारों ने सड़क पर जलाया टायर, तीन घंटे तक दुकानें रखी बंद

Jamshedpur news.

परसुडीह थानांतर्गत बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास नशे में धुत सुमित सिंह और उसके दोस्तों ने दुकानदार और राहगीरों के साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने सरकारी शराब दुकान में भी घुस कर तोड़-फोड़ की. साथ ही दुकान के कर्मचारी विनय कुमार के साथ मारपीट की. शराब की कई बोतलों को भी तोड़ दिया. इसके अलावा मुर्गा दुकानदार सुरेश रजक व जनरल स्टोर के मालिक सत्येंद्र वर्मा के साथ मारपीट कर दुकान में सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके विरोध में बारीगोड़ा के दुकानदारों ने करीब तीन घंटे तक दुकानें बंद कर सड़क जाम कर दिया. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर दुकानदारों ने जम कर नारेबाजी की. सड़क पर टायर जला कर विरोध किया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक बारीगोड़ा- जोजोबेड़ा- रहरगोड़ा – बामनगोड़ा जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित रहा. घटना रविवार की शाम करीब चार बजे की है.घटना के संबंध में बारीगोड़ा बाजार समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि सुमित सिंह बारीगोड़ा का रहने वाला है. रविवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ सरकारी शराब दुकान में शराब लेने गया. जब शराब दुकानदार ने उसे रंगदारी के रूप में शराब देने से इंकार कर दिया, तो सुमित सिंह ने शराब दुकान के कर्मचारी विनय सिंह पर हमला कर दिया. उसके साथियों ने शराब की कई बोतलों को भी तोड़ डाला. उसके बाद सभी बदमाशों ने मिल कर बारी-बारी से सभी दुकानदारों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. सुमित सिंह ने सभी दुकानदारों को जान से मारने की भी धमकी दी. इस दौरान सुमित और उसके साथियों ने राहगीर संतोष कुमार गुप्ता की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके सिर पर भी बोतल से हमला कर दिया, लेकिन वह बाल बाल बच गये. जब सभी दुकानदारों ने उन लोगों का विरोध किया, तो सुमित अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर दुकानदारों ने दुकान बंद कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान बारीगोड़ा चौक पर दुकानदारों ने विरोध में टायर भी जलाया. इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.

देर से पहुंचने का पुलिस पर आरोप, विरोध

दुकानदारों ने बताया कि घटना के बाद सबसे पहले परसुडीह पुलिस को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी गयी, लेकिन सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे के बाद परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और गोविंदपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची व दुकानदारों की मांगों को सुना. दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि सुमित सिंह द्वारा लगातार इस प्रकार की हरकतें की जाती है. उसके खिलाफ पूर्व से भी थाना में केस दर्ज है. नशे की हालत में वह कभी भी किसी दुकानदार पर हमला कर देता है. ऐसे में दुकानदार भयभीत होकर दुकान संचालित कर रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि जब तक सुमित सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है और दुकानदारों को मुआवजा नहीं दिया जायेगा, तब तक वे दुकान बंद कर सड़क पर बैठे रहेंगे. पूर्व में भी अड्डेबाजी और नशेड़ी गिरोह के बारे में जानकारी दी गयी है, लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. दुकानदारों की बात सुनने के बाद गोविंदपुर और परसुडीह थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम को समाप्त कर तीन घंटे के बाद दुकानों को खोला गया. गोविंदपुर थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ क्षेत्र उनके थाना क्षेत्र में आता है. ऐसे में अगर कोई भी घटना की जानकारी मिलने पर वे लोग फोन पर सूचना दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें