Jamshedpur news.
शनिवार को राजकीय ठक्कर बप्पा मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न सरकारी स्कूल के छठी से आठवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल तैयार किए. बच्चों द्वारा तैयार किए गये मॉडलों की जांच के लिए जज के रूप में करीम सिटी कॉलेज के शिक्षक डॉ अलीजान हुसैन, अणर्व सिन्हा उपस्थित थे. इस दौरान सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने पुरस्कृत किया. प्रथम स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरना बागुनहातु, द्वितीय स्थान पर म.वि. बावनगोड़ा मानगो जबकि तीसरे स्थान पर प्लस टू आदिवासी हाई स्कूल सितारामडेरा की टीम रही. इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह, मुरली मनोहर मुंडा, सोनी कुमारी, नरेश कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, विजय कुमार, राजेश कर्मकार समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है