23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. बागबेड़ा : आपसी रंजिश को लेकर मारपीट के बाद फायरिंग, एक जख्मी

छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया

Jamshedpur news.

बागबेड़ा थानांतर्गत रोड नंबर चार में दो पक्ष के बीच विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने महेश ठाकुर पर फायरिंग कर दिया. फायरिंग में महेश के हाथ और कनपट्टी के पास गोली लगी है. महेश को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया. घटना 14 मार्च की है. इस संबंध में राम खेलावन राम के बयान पर नीरज प्रसाद, पंकज प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, संदीप सिंह, धनंजय सिंह, पप्पू सिंह, डीएन सिंह, राकेश शर्मा के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने और फायरिंग करने का केस दर्ज कराया है.

घटना के संबंध में महेश ठाकुर के भाई ने बताया कि महेश ठाकुर का केबल का कारोबार है. दो-तीन दिन पूर्व भी संदीप का महेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना के वक्त संदीप सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. उसके बाद वह फिर से आया और कहा कि अब उसे झगड़ा नहीं करना है. जो हो गया, वह हो गया. इस दौरान वह महेश से मिलने लगा, लेकिन इसी दौरान उसने अचानक से महेश पर दो राउंड फायरिंग कर दिया. फायरिंग करने के बाद संदीप सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गये. मौके पर मौजूद परिवार और आसपास के लोगों ने फौरन महेश को लेकर टीएमएच गये, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. परिवार के लोगों ने रविवार को ही महेश ठाकुर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर लिया. उनकी हालत अभी खतरे से बाहर है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि 11 मार्च को एक शादी की पार्टी में नाच- गाना के दौरान दोनों पक्ष में विवाद हो गया था. उसी बात का बदला लेने के लिए मारपीट हुई. उसके बाद फायरिंग की घटना हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि 11 मार्च को एक शादी की पार्टी में नाच- गाना के दौरान दोनों पक्ष में विवाद हो गया था. उसी बात का बदला लेने के लिए मारपीट हुई. उसके बाद फायरिंग की घटना हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel