कोल्हान बीएड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक, सेवा नवीनीकरण व वेतन लंबित होने का विरोध
जमशेदपुर. कोल्हान बीएड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें बीएड, एमएड और वोकेशनल विभाग के 30 शिक्षक शामिल हुए. शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण का कार्य पिछले छह माह व चार माह से वेतन भी लंबित है. जब भी शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की गई, हर बार आश्वासन मिला. लेकिन, अब तक शिक्षकों की सेवा का ना ही नवीनीकरण हुआ है और ना ही उनका मानदेय ही जारी किया गया है. इससे नाराज शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 28 जनवरी को बीएड , एमएड और वोकेशनल विभाग के सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे. बैठक की अध्यक्षता डॉ राजू ओझा ने की. इस दौरान कोल्हान विवि के एमएड विभाग, महिला कॉलेज चाईबासा, ग्रेजुएट कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज और जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज के वोकेशनल प्रोफेशनल शिक्षक मौजूद थे. इस दौरान सभी ने मागें पूरी नहीं होने पर राज्यपाल से भी अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी. इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो हाईकोर्ट की शरण में जाने की घोषणा की गई. बैठक में डॉ मनोज कुमार, डॉ सुचित्रा बेहेरा, फ्लोरेंस बेक, मोबारक करीम हाशमी, अपराजिता सिंह , डॉ अर्पित सुमन, कार्तिक चन्द्र, डॉ महेंद्र प्रसाद, अजीत दुबे, मुन्ना मुखी, भीम राम, अमित जाना , संदीप जायसवाल, अमर कुमार, स्वरूप मिश्रा समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है