असली सोने के पैकेट को निकाल रख दिया था नकली पैकेट
सीसीटीवी फुटेज की जांच में हुआ खुलासा, जिसके बाद की गयी कार्रवाई
Jamshedpur News :
आजादनगर थानांतर्गत जाकिरनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से करीब तीस लाख रुपये के सोने की चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने शत्रुधन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शत्रुधन कुमार चौधरी बैंक ऑफ बड़ौदा जाकिरनगर शाखा का पूर्व कर्मचारी था. वर्तमान में वह बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे शाखा में काम कर रहा था. मामला 23 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच का है. इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक रांची हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन के बयान पर आजादनगर थाना में 11 नवंबर को केस दर्ज कराया गया था. आवेदन में लिखा गया था कि बैंक ऑफ बदौड़ा के पदाधिकारियों ने 30 अक्टूबर को ऑडिट कराया था. ऑडिट के दौरान लॉकर के सभी ज्वेलरी का मिलान किया गया. उस दौरान कागजात के मुताबिक ज्वेलरी का मिलान करने के दौरान ही पता चला कि सोने की ज्वेलरी के तीन पैकेट गायब हैं. ऑडिट के दौरान जानकारी मिली कि बैंक के लॉकर में रखे सोने के तीन पैकेट को बदल दिया गया है. सोने के आभूषण और सिक्का वाले तीन पैकेट निकाल कर उसके स्थान पर नकली सोने के सामान रख दिये गये थे. जब पदाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी मिली, तो मामले की छानबीन शुरू की गयी. इस दौरान बैंक के पदाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. फुटेज जांच में यह बात सामने आयी कि बैंक का पूर्व कर्मचारी शत्रुधन कुमार चौधरी ने ही सोने के गहने के तीन पॉकेट की चोरी की है. आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन चल रही थी. जांच में डीएसपी ने भी मामले को सही पाया था. उसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था. जिसके बाद बैंक के पूर्व कर्मचारी शत्रुधन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

