Jamshedpur News :
टाटा पावर लिमिटेड कंपनी जोजोबेड़ा के संवेदक टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेन इलेक्ट्रिकल) के ठेका कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान दो दिन में कर दिया जायेगा. ठेका कंपनी से आश्वासन मिलने के बाद सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन ने आंदोलन दो दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया. यूनियन के उपाध्यक्ष चंदन पांडेय ने बताया कि ठेका कर्मचारियों को अब तक फरवरी माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. ठेका कंपनी सेन इलेक्ट्रिकल्स के अधिकारियों से वार्ता के उपरांत ठेका कंपनी ने दो दिन के अंदर बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. चंदन पांडेय ने कहा कि दो दिन के अंदर भुगतान नहीं होने पर यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस मौके पर राजू कुमार, सनी सिंह, चिंटू तिवारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है