जमशेदपुर. जवाहरनगर, मानगो स्थित एपीजे कलाम हाई स्कूल में एक और दो मार्च को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न खेलकूदों के अलावा पहली बार आर्म रेसलिंग का आयोजन होगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, मो ताहिर हुसैन ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि बालिकाओं के लिए भी अलग से आर्म रेसलिंग होगा. इसमें खिलाड़ियों के अलावा रेफरी और चर्च भी महिलाएं होंगी. मौके पर फरहत जहां व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

