मानगो वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक समिति की बैठक
Jamshedpur News :
मानगो वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक समिति की बैठक बुधवार को की गयी. बैठक में परीक्षा के परिणाम सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गयी. अभिभावकों से अपील की गयी कि वे अपने बच्चों-छात्रों को स्कूल आने के दौरान साफ यूनिफॉर्म पहनाकर भेजें. पड़ोस के जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, उनको भी नामांकन कराने के लिए प्रेरित करें. विद्यालय में साफ-सफाई रखना भी छात्रों की जिम्मेदारी है. शिक्षकों से अपील की गयी कि सरकार द्वारा भेजी गयी राशि का वितरण किया जाये. इ-विद्या वाहिनी में जो बच्चे नामांकित नहीं हैं, उनका समय रहते नामांकन कराने और सभी का नाम अपार आइडी में जुड़वाने पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, प्रधानध्यापिका अनवार फातमा, सहायक शिक्षक शाहीन कमर, सेमिनाज बीबी, शबनम परवीन, तबस्सुम परवीन, मरजीना खातून, शाहीन कमर, शहजादी बीबी, नाजिया अहमद, फातमा परवीन उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है