– शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही खुलेगा राज, राजनीतिक दल के नेता पर भी पुलिस की नजर
Jamshedpur News :
गाेविंदपुर थाना क्षेत्र के अमलतास सिटी में पिछले दिनों यूपी के शॉर्प शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद अब जमशेदपुर पुलिस मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में भूमिहार मेंशन के मालिक शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह की गिरफ्तारी की तैयारी तेज कर दी गयी है. चिंटू सिंह की तलाश में जमशेदपुर पुलिस की कई टीम छापेमारी कर रही है. सूचना है कि एक टीम पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के लिए रवाना हुई है. पुलिस को चिंटू सिंह के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटनास्थल से मिले रजिस्टर से भी पुलिस को कई सुराग मिले हैं. रजिस्टर में कुछ रुपये लेन-देन की जानकारी भी दर्ज है. इतना ही नहीं जमीन के डीड के पेपर भी पुलिस ने बरामद की है. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है. बुधवार को गोविंदपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मौके से जब्त किये गये कई प्रदर्श को कोर्ट में जमा कराया. इसमें एक रेगुलर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी पिस्टल, नाइन एमएम की एक जिंदा गोली, 16 खोखा, 7.65 एमएम की आठ जिंदा गोली, 10 खोखा, 21 पिलेट के अंश, दो सुतली बम के अवशेष समेत कई अन्य सामान शामिल है.अनुज का सेवक बनकर रहता था राहुल
पुलिस सूत्रों की मानें तो अनुज का सेवक बनकर राहुल रहता था. राहुल सिंह चिंटू सिंह के कहने पर ही अनुज को सेवा प्रदान करता था. चिंटू सिंह ने अनुज कनौजिया का राहुल से परिचय कराया था. उस वक्त उसने बताया था कि किसी भी चीज की जरूरत होने पर वह राहुल को फोन कर मदद ले सकता है. इस कारण से अनुज किसी भी काम के लिए राहुल को फोन करता था. इसके बदले में अनुज राहुल को कभी-कभी पैसे और शराब की बाेतल भी देता था. सूचना है कि कुछ दिन पूर्व राहुल अनुज काे लेकर किसी काम से खड़गपुर गया था.राजनीतिक दल के सदस्यों की खोजबीन शुरू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुज कनौजिया को आश्रय देने में एक राजनीतिक दल के नेताओं का हाथ है. राजनीतिक पार्टी के लोगों ने ही शशि को उसे अपने आउट हाउस में रखने को कहा था. इस कारण से राजनीतिक दल के कुछ नेताओं पर पुलिस की नजर है. हालांकि सूचना यह भी है कि अनुज कनौजिया भूमिहार मेंशन में करीब एक माह से ही रह रहा था. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि अनुज को जमशेदपुर में छिपने की जगह किसने दिलवाई थी. भूमिहार मेंशन की चाबी किसके पास थी, उसे यह चाबी किसने उपलब्ध करायी थी. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर किस उद्देश्य से छूपा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है