जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-15 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एआइएफएफ जूनियर फुटबॉल लीग के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है. शनिवार को जमशेदपुर के कदमा में स्थित फ्लैट लेट (जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का बेस कैंप) में खेले गये ग्रुप-के के एक मैच में जेएफसी अंडर-15 टीम ने यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से मात दी. ग्रुप-के अंक तालिका में जेएफसी अंडर-15 टीम ने अपने तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करते हुए कुल नौ अंकों के साथ क्वालिफाई किया है. जेएफसी के ग्रुप में ओडिशा एफसी, यूनाइटेड स्पोर्ट्स व अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी है. जेएफसी के लिए पहला गोल मार्शल हेंब्रम ने 24वें मिनट में किया. 35वें मिनट में मोटे देवगम ने गोल करते हुए जेएफसी की बढ़त दोगुनी कर दी. दूसरे हाफ के शुरू होते ही जेएफसी दोबारा से अटैक करना शुरू किया. 47वें मिनट में मार्शल ने मैच में अपना दूसरा गोल करते हुए जेएफसी बढ़त 3-0 कर दी. इसके बाद यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने वापसी की पूरी कोशिश की. इसका फायदा उनको 68वें मिनट में मिला. अर्णव छेत्री ने गोल दागकर यूनाइडेट स्पोर्ट्स क्लब की हार के अंतर को कम किया. मार्शल हेंब्रम के टूर्नामेंट में कुल आठ गोल हो चुके. जीत के बाद ग्रास रुट कोच अरशद हुसैन ने कहा कि टूर्नामेंट शामिल अधिकर खिलाड़ी (14) झारखंड के हैं. जिनमें असीम प्रतिभाएं हैं. वे आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल का भविष्य हैं. उनके लिए यह मंच अपने हुनर को निखारने का मौका है. जेएफसी इन प्रतिभवान नवोदित फुटबॉलर को स्काउट करके उनके बेहतर ट्रेनिंग दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है