Jamshedpur News :
राज्य के कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी पी सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने मानगो स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में जिले के विभिन्न विभागों के लक्ष्य अनुसार किये जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया. इस दौरान कृषि, भूमि संरक्षण, वन, पशुपालन, गव्य तथा सहकारिता विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रियाज अंसारी ने जानकारी दी कि महिला स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना का लाभ दिया गया है तथा 40 किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यांत्रिकीकरण योजना अंतर्गत सिंचाई पंप सेट उपलब्ध कराये गये हैं. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में धान, दलहन, तेलहन सहित अन्य फसलों की वार्षिक उपज का लक्ष्य और अब तक की प्रगति से सचिव को अवगत कराया.पशुपालन विभाग की ओर से जिला पदाधिकारी डॉ. समरजीत मंडल ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए गव्य योजना के तहत दो गाय के 200 यूनिट, पांच गाय व दस गाय की मिनी डेयरी इकाई की योजना बनायी गयी है, परंतु अब तक विभाग को फंड उपलब्ध नहीं हुआ है.
इसी प्रकार वन विभाग की ओर से चाकुलिया सहित अन्य क्षेत्रों में प्रस्तावित पार्कों के निर्माण की योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो ने फसल बीमा एवं सहकारिता से जुड़ी गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

