उपायुक्त के नेतृत्व में हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे तक जारी किये गये निर्देश
Jamshedpur News :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को जमशेदपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. दिल्ली से मिले स्पष्ट निर्देशों के बाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति के दौरे में प्रोटोकॉल, सुरक्षा, सम्मान और गरिमा से जुड़ी किसी भी तरह की कमी स्वीकार्य नहीं होगी. राष्ट्रपति के दौरे की आधिकारिक सूचना मिलते ही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में उपायुक्त और एसएसपी पीयूष पांडेय ने करनडीह स्थित जाहेर स्थल, एयरपोर्ट परिसर और प्रस्तावित रूट लाइन का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध और समन्वित तरीके से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पुलिस प्रशासन को राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के अनुरूप तैनाती, बैरिकेडिंग, रूट लाइन क्लियरेंस, पार्किंग और यातायात नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी.रूट लाइन पर सड़क की स्थिति, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
एयरपोर्ट परिसर में राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान से जुड़ी सभी औपचारिकताएं राष्ट्रपति सचिवालय और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशानुसार पूरी करने को कहा गया है. वहीं रूट लाइन पर सड़क की स्थिति, साफ-सफाई, रोशनी, संकेतक और आपात सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं. करनडीह के जाहेर स्थल पर बैठने की व्यवस्था, बिजली, पेयजल, शौचालय, फायर सेफ्टी, चिकित्सा सुविधा और आपात प्रबंधन को मजबूत रखने को कहा गया है. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की हर स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि राष्ट्रपति का कार्यक्रम गरिमापूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.निरीक्षण के क्रम में डीडीसी, सिटी एसपी, एडीसी, सिविल सर्जन, डीटीओ, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत, अग्निशमन एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

