फरार राहुल राय, मो. कैफ व अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
साकची थाना अंतर्गत राज क्लब द्वारा किये जा रहे गणेश पूजा के दौरान मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा के दौरान युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने हवाई फायरिंग कर दी. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि फायरिंग करने वाला युवक भुइयांडीह निवासी राहुल राय फरार हो गया. धराया युवक राहुल तिवारी भुइयांडीह का रहने वाला है. इस संबंध में राज क्लब पूजा कमेटी के सदस्य भालूबासा रोड नंबर-5 निवासी सुमंत नायक के बयान पर साकची थाना में राहुल तिवारी, भुइयांडीह छायानगर निवासी राहुल राय, साकची निवासी एसमोलु उर्फ मो. कैफ समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साकची थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने राहुल तिवारी को जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में सुमंत नायक ने बताया कि आर्केस्ट्रा के दौरान राहुल राय और राहुल तिवारी महिला डांसर पर रुपये फेंकने लगे. पूजा कमेटी के सूरज तिवारी और अध्यक्ष शिबू सिंह ने जब रोका, तो दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच राहुल राय ने कमर से पिस्तौल निकाल सूरज तिवारी के उपर तान दिया और गोली चला दी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. फायरिंग के बाद पूजा कमेटी के सदस्य जुट गये. जिसके दोनों वहां से भागने लगे. इसी बीच पहुंचे साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने राहुल तिवारी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में राहुल राय और मो, कैफ समेत अन्य की तलाश में जुटी है.राहुल की पैरवी करने थाना पहुंचे कई लोग
इधर, मंगलवार की रात फायरिंग के मामले में भुइयांडीह निवासी राहुल तिवारी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उसकी पैरवी के लिए कई लोग साकची थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. देर शाम पुलिस ने राहुल तिवारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

