सीबीएसइ 10वीं के नतीजे घोिषत
Advertisement
शहर के 426 विद्यार्थियों ने दिखाया 10 का दम
सीबीएसइ 10वीं के नतीजे घोिषत जमशेदपुर/नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. इस बार की परीक्षा में जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. शहर के कुल 426 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए हासिल हुआ, पिछले साल यह आंकड़ा 272 था. जबकि सभी स्कूलों […]
जमशेदपुर/नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. इस बार की परीक्षा में जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. शहर के कुल 426 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए हासिल हुआ, पिछले साल यह आंकड़ा 272 था. जबकि सभी स्कूलों ने 100 फीसदी रिजल्ट होने का भी दावा जताया है.
10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी से अधिक की आश्चर्यजनक रुप से गिरावट देखी गयी. इस बार लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया.इस साल 90.95 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की, जबकि पिछले साल 96.21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. छात्रों के सफल होने के प्रतिशत में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है और यह पिछले साल के 78.9 प्रतिशत से बढ़ कर 93.4 प्रतिशत हो गया. वहीं लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.6 से बढ़ कर 92.5 प्रतिशत हो गया,
किस स्कूल के कितने
बच्चों को सीजीपीए-10
स्कूल सीजीपीए 10
सेंट्रल पब्लिक स्कूल 73
विद्या भारती चिन्मया 50
डीएवी, बिष्टुपुर 36
डीएवी, एनआइटी 30
जुस्को स्कूल, साउथ पार्क 21
काशीडीह हाइ स्कूल 21
विवेक विद्यालय 20
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल 15
डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल 13
दिल्ली पब्लिक स्कूल 12
जुस्को स्कूल, कदमा 12
संत मेरीज इंग्लिश स्कूल 12
केंद्रीय विद्यालय, टाटानगर 11
शिक्षा निकेतन, टेल्को 11
एआइडब्ल्यूसी एकेडमी 11
गोविंद विद्यालय, तामोलिया 10
ब्लू बेल्स हाइ स्कूल, मानगो 10
बीएसएस प्रणव वर्ल्ड, सोनारी 10
एसडीएसएम, सिदगोड़ा 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement