जमशेदपुर : डीसी ने सोमवार को बैठक कर कृषि, गव्य विकास, मत्स्य, सहकारिता विभाग की योजनाअों की समीक्षा की. जिला कृषि पदाधिकारी कालीपदो महतो को केसीसी, परती जमीन पर खेती, बीज-खाद वितरण, खरीफ कार्यशाला का अधिक से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.
साथ ही किसान पोर्टल में रजिस्टर 57 हजार किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान नहीं दें की अपील का एसएमएस भेजा गया. इसके अलावा किसान चौपाल करने के निर्देश के आलोक में सूचित किया गया है. मत्स्य पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को मछली जीरा वितरण एवं मछुआ आवास योजना का लक्ष्य जून तक शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी फसल बीमा का लक्ष्य जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया.