जमशेदपुर : धातकीडीह में शनिवार को टीओपी पर हमला और हंगामे के बाद रविवार को धातकीडीह मेन रोड पर सभी दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं. धातकीडीह बाजार, जेएच तारापोर स्कूल और धातकीडीह मैदान के पास पुलिस फोर्स तैनात रही. फोर्स पैदल ने मार्च भी किया. धातकीडीह मेन रोड पर एक जगह पर पुलिस ने बैरियर लगा रखा था.
मेन रोड पर राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ था. डीएसपी सुधीर कुमार दिन में धातकीडीह पहुंचे तथा सभी बिंदु पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.