इसका इस्तेमाल वे तब करेंगे जब किसी उपभोक्ता के घर वे जायेंगे अौर उनके पार्सल की डिलिवरी करेंगे, तो डिलिवरी के वक्त उपभोक्ता के हस्ताक्षर करने के बाद वे उक्त एप से हस्ताक्षर को स्कैन करेंगे, जिसके बाद वह अॉनलाइन ही सर्वर में सेव हो जायेगा. इसका फायदा ना सिर्फ उपभोक्ता को होगा, बल्कि डाकिया को भी इससे काम करने में आसानी होगी. अगर कोई पार्सल बुकिंग होता है तो उसकी ट्रैकिंग भी उपभोक्ता कर सकेंगे. पहली बार इसकी शुरुआत सिंहभूम मंडल में की जा रही है. सिंहभूम मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले के कुल 182 डाकिये के बीच उक्त स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा. स्मार्ट फोन सिंहभूम मंडल में पहुंच चुका है.
रविवार को इसे लेकर डाकिया की ट्रेनिंग बुलायी गयी है. फेज वाइज सभी डाकिया को ट्रेनिंग देने के बाद उनके बीच फोन का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका काफी सकारात्मक असर पड़ेगा.