जमशेदपुर : स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज हो या अनुदानित या गैर अनुदानित, सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालय व इंटर कॉलेजों में शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से अटेंडेंस दर्ज करानी होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने सभी विद्यालय व इंटर कॉलेजों को निर्देश जारी किया है.
श्री सिंह ने बताया है कि पिछले 24 अप्रैल को रांची में संपन्न विभाग की समीक्षा बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया था. उसी क्रम में विभागीय आदेश प्राप्त होने के बाद विद्यालय व इंटर कॉलेजों के लिए यह निर्देश जारी किया गया है, उन्हें अतिशीघ्र बायोमीट्रिक मशीन खरीद कर इंस्टाल करने तथा उसे उपयोग में लाने को कहा गया है. डीइओ श्री सिंह ने विद्यालय व इंटर कॉलेजों को इस आशय का पत्र जारी करते हुए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.