रेलवे. सब्जी बाजार लगाने के लिए जमीन देने की मांग
Advertisement
दुकानदारों ने एइएन को घेरा
रेलवे. सब्जी बाजार लगाने के लिए जमीन देने की मांग जमशेदपुर : रेलवे स्टेशन के समीप से हटाये गये तीन सौ से अधिक दुकानदारों ने फिर से बसाने की मांग को लेकर टाटानगर एइएन एसके दास के कार्यालय का घेराव किया. शनिवार को स्टेशन रोड फल-सब्जी उत्पादक एवं विक्रेता सहयोग समिति के बैनर तले दुकानदार […]
जमशेदपुर : रेलवे स्टेशन के समीप से हटाये गये तीन सौ से अधिक दुकानदारों ने फिर से बसाने की मांग को लेकर टाटानगर एइएन एसके दास के कार्यालय का घेराव किया. शनिवार को स्टेशन रोड फल-सब्जी उत्पादक एवं विक्रेता सहयोग समिति के बैनर तले दुकानदार जुलूस के रूप में एइएन ऑफिस पहुंचे. दुकानदारों ने हंगामा के बीच एइएन को मांग पत्र सौंपा.
दुकानदारों की मांग थी कि रेलवे की खाली जमीन पर उन्हें दुकान लगाने की अनुमति दी जाये. एइएन ने दुकानदारों को डीसी से मिलने और डीआरएम के नाम अनुरोध पत्र लिखने को कहा है. एइएन कार्यालय से सभी दुकानदार एसडीओ के पास पहुंचे. एसडीओ ने भी दुकानदारों को समाधान डीसी के स्तर पर ही होने की बात कही. सब्जी दुकानदार अपनी मांगों को लेकर सोमवार को डीसी से मिलेंगे.
चार स्थानों पर जमीन देने का प्रस्ताव : स्टेशन रोड फल-सब्जी उत्पादक एवं विक्रेता सहयोग समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि डीसी से मिल कर स्टेशन के आसपास कही भी उन्हें बसाने का अनुरोध किया जायेगा. दुकानदारों ने चार स्थान का चयन दुकान लगान के लिए किया है. सुरेंद्र कुमार के अनुसार आरपीएफ थाना के समीप, स्टेशन रोड शिव मंदिर के पास, रंगगेट के पास, स्टार टॉकिज के पास डीसी से जगह देने की मांग की जायेगी ताकि सब्जी दुकान लगायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement