30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएड-एमपीएड को मंजूरी एमबीए की भी होगी पढ़ाई

वीमेंस कॉलेज. गवर्निंग बॉडी मीटिंग में कई प्रस्ताव स्वीकृत वोकेशनल में 1.55 व नॉन वोकेशनल में 11.94 करोड़ खर्च जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में नये सत्र (2017-18) से तीन वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी, जबकि स्नातकोत्तर स्तरीय मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) कोर्स भी शुरू करने की तैयारी की […]

वीमेंस कॉलेज. गवर्निंग बॉडी मीटिंग में कई प्रस्ताव स्वीकृत

वोकेशनल में 1.55 व नॉन वोकेशनल में 11.94 करोड़ खर्च
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में नये सत्र (2017-18) से तीन वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी, जबकि स्नातकोत्तर स्तरीय मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) कोर्स भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. शनिवार को कॉलेज में आयोजित गवर्निंग बॉडी की बैठक में बीपीएड व एमपीएड कोर्स शुरू करने की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई पुन: शुरू करने समेत विभिन्न एडऑन कोर्स से संबंधित एजेंडे पर विचार-विमर्श किया गया.
इस क्रम में यूजीसी ऑटोनॉमस, नॉन वोकेशनल, वोकेशनल व एडऑन कोर्स के बजट, कॉलेज भवन की मरम्मत समेत आधारभूत संरचना आदि के एजेंडे पर भी सहमति प्रदान की गयी. बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एए खान ने की. इसमें यूजीसी नॉमिनी विभा चौहान, कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पीपरवाल, उद्योग प्रतिनिधि भरत सिंह, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ बाल मुकुंद पैनाली,
आमंत्रित सदस्य डॉ केया मजूमदार, प्राचार्या प्रतिनिधि डॉ पूर्णिमा कुमार व डॉ मुदिता चंद्रा उपस्थित थीं. अब पीजी इन योगा. कॉलेज में पतंजलि विश्वविद्यालय से करार कर फिलहाल पीजी डिप्लोमा इन योगा थैरेपी की पढ़ाई शुरू की गयी है. गवर्निंग बॉडी ने इस पर विचार विमर्श करते हुए पीजी इन योगा की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्राचार्या डॉ महंती ने बताया कि यथासंभव नये सत्र से इस कोर्स की शुरुआत की जायेगी. वहीं गवर्निंग बॉडी सदस्यों ने कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स इन वीमेन लीगल अवेयरनेस भी शुरू करने का सुझाव दिया.
एडऑन मद में खर्च होंगे 13.94 लाख
इन प्रस्तावों पर भी स्वीकृति
वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए, एमबीए, क्लिनिकल डायटिशियन एंड न्यूट्रीशियन, बीएड, एमएड में पांच प्रतिशत सीट पर बीपीएल छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा
कॉलेज के ग्रेजुएशन डे समारोह के लिए निफ्ट से विशेष पोशाक डिजाइन कराने की स्वीकृति
कॉलेज के तकनीकी भवन में लगेगी लिफ्ट
कॉलेज की फाइनेंस कमेटी, एकेडमिक काउंसिल, आइक्यूएसी सेल की बैठकों में पारित प्रस्तावों पर सहमति
स्वीकृत बजट (मदवार)
यूजीसी आटोनॉमस : 20 लाख रुपये
नॉन वोकेशनल : 11 करोड़ 94 लाख 54 हजार 6 हजार 464 रुपये
वोकेशनल : 01 करोड़ 55 लाख 26 हजार 800 रुपये
एडऑन कोर्स : 13 लाख 94 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें