7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस आइटीआइ में हंगामा, तोड़फोड़

परीक्षा आज. देर से बंटा एडमिट कार्ड, फूटा आक्रोश, कंपनी गेट पर पुलिस बल तैनात जमशेदपुर : एडमिड कार्ड नहीं मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने सोमवार की शाम बर्मामाइंस स्थित सरकारी आइटीआइ में हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इस दौरान बेंच-डेस्क, खिड़की के कांच, गमला, माइक स्टैंड, प्रोजेक्टर समेत कई अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर […]

परीक्षा आज. देर से बंटा एडमिट कार्ड, फूटा आक्रोश, कंपनी गेट पर पुलिस बल तैनात

जमशेदपुर : एडमिड कार्ड नहीं मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने सोमवार की शाम बर्मामाइंस स्थित सरकारी आइटीआइ में हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इस दौरान बेंच-डेस्क, खिड़की के कांच, गमला, माइक स्टैंड, प्रोजेक्टर समेत कई अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची तथा परीक्षार्थियों को कैंपस के बाहर किया. हंगामे के बाद परीक्षार्थी टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास पहुंचे. वहां देर शाम तक एडमिट कार्ड बांटा गया. क्या था मामला :
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अोर से 18 से 22 अप्रैल तक 105वीं अखिल भारतीय व्यावसायिक ( ट्रेंड ) परीक्षा होनी है. इसके लिए जमशेदपुर के अलावा रांची में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में उन विद्यार्थियों को ही हिस्सा लेना है जिन्होंने 2 साल का आइटीआइ का कोर्स किया. इसके बाद किसी न किसी कंपनी में एक साल की प्लांट ट्रेनिंग की है. सरकार की अोर से ली जाने वाली परीक्षा के बाद उन्हें अंतिम रूप से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.
आइटीआइ बर्मामाइंस के एडमिनिस्ट्रेटर मनोहर उरांव ने बताया कि इस परीक्षा के लिए टाटा मोटर्स कंपनी व टीएमएल ड्राइव लाइन की अोर से एडमिट कार्ड बांटे जाने के लिए आइटीआइ बर्मामाइंस को स्थल के रूप में चुना गया था. तय कार्यक्रम के मुताबिक कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दिन के 10.30 बजे से एडमिट कार्ड बांटने का काम शुरू हुआ, लेकिन तीन बजे तक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं बंट पाया था. कुछ का एडमिट कार्ड भी नहीं मिल रहा था. इससे नाराज परीक्षार्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते-देखते विरोध उग्र रूप धारण करने लगा और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया. केंद्राधीक्षक शोभा कुमारी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कहा कि एडमिट कार्ड देने में आइटीआइ केंद्र का कोई रोल ही नहीं है. उसे सिर्फ वैन्यू बनाया गया था, लेकिन विद्यार्थियों ने वहां तोड़फोड़ की अौर नुकसान पहुंचाया.
18 से 22 अप्रैल तक होनी है 105वीं अखिल भारतीय व्यावसायिक (ट्रेंड) परीक्षा
अॉनलाइन सिस्टम होता तो नहीं होती दिक्कत
एडमिट कार्ड नहीं मिलने से मायूस अंकित ने बताया कि सारा कुछ अॉनलाइन हो गया है, लेकिन यहां अॉफलाइन एडमिट कार्ड बांटा जा रहा है. अॉफ लाइन एडमिट कार्ड बांटने की तैयारी ठीक नहीं थी. अलग-अलग ट्रेड के एडमिट कार्ड को अलग-अलग सजा कर रखना चाहिए था. जब मंगलवार को परीक्षा होनी थी तो एक दिन पहले ही एडमिट कार्ड क्यों बांटा गया.
विद्यार्थियों ने लूट लिये एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर जब कुछ परीक्षार्थियों ने तोड़फोड़ शुरू की तो कुछ ने एडमिट कार्ड के बंच को ही लूट लिया. इस दौरान सभी अपना-अपना नाम उसमें खोजने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें