13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान इंटर कॉलेज में जाली सर्टिफिकेट का धंधा!

चाईबासा: चाईबासा पुलिस की टीम ने सरायकेला- खरसावां जिले के चलियामा स्थित कोल्हान इंटर कॉलेज में शनिवार को छापामारी कर जाली सर्टिफिकेट के धंधे का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने यहां से झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कोरे मार्कशीट के कई दस्ते, कई बंडल पास सर्टिफिकेट, नामांकन रजिस्टर, फिस कलेक्शन मेमो, मार्क शीट की कॉपी (जिसमें प्रथम […]

चाईबासा: चाईबासा पुलिस की टीम ने सरायकेला- खरसावां जिले के चलियामा स्थित कोल्हान इंटर कॉलेज में शनिवार को छापामारी कर जाली सर्टिफिकेट के धंधे का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने यहां से झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कोरे मार्कशीट के कई दस्ते, कई बंडल पास सर्टिफिकेट, नामांकन रजिस्टर, फिस कलेक्शन मेमो, मार्क शीट की कॉपी (जिसमें प्रथम स्थान दिलाने तथा पास कराने के लिए हस्ताक्षर कर पैसे लेने का उल्लेख है), शिक्षकों के फरजी नियुक्ति पत्र समेत कई अवैध दस्तावेज जब्त किये हैं.

मामले में राजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कोल्हान इंटर कॉलेज के संचालक मनोज झा को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को स्कॉर्ट विद्यालय से प्रश्नपत्र लीक होने तथा इसमें कई शिक्षकों व निजी स्कूलों के संलिप्त होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को मनोज झा द्वारा संचालित टुंगरी स्थित स्टीम पब्लिक स्कूल में छापामारी की. वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद चलियामा कोल्हान इंटर कॉलेज में छापामारी की गयी. यहां जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि नामांकन रजिस्टर में विद्यार्थियों के नाम के बीच कई जगह खाली छोड़ कर रखे गये थे. संदेह है कि इस खाली जगह में बाद में फरजी विद्यार्थियों के नाम दर्ज किये जाते थे. सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि में हेराफेरी करने के लिए फरजी शिक्षक नियुक्ति पत्र भी मिले हैं. फिलहाल कॉलेज के कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है.

जाली सर्टिफिकेट का मामला
प्रथम दृष्टया यह मामला जाली सर्टिफिकेट बनाने के धंधे का प्रतीत हो रहा है. कोल्हान इंटर कॉलेज से इससे संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. उनकी जांच की जा रही है. इस संबंध में कॉलेज के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चंद्रभूषण सिंह, एसडीएम सरायकेला

कोल्हान इंटर कॉलेज से बरामद कोरे मार्क शीट, सर्टिफिकेट, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज से साफ है कि वहां जाली सर्टिफिकेट का धंधा हो रहा था. गैरकानूनी तरीके से मार्क बढ़ाने तथा पास करने, शिक्षकों की नियुक्ति करने का भी खेल हो रहा था. कार्यालय सील कर जांच की जा रही है. शशि प्रकाश, डीएसपी चाईबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें