जमशेदपुर: कारमेल जूनियर कॉलेज के बाहर बीते छह दिन से अनशन पर बैठे अभिभावकों ने अनशन तोड़ दिया. शनिवार को जिला प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और अभिभावक संघ के सदस्यों के बीच वार्ता हुई.
इस दौरान तय किया गया अनशन पर बैठे अभिभावकों को फीस में हर साल 70 फीसदी की रियायत दी जायेगी. आठवीं क्लास तक रियायत प्रभावी होगी. ज्ञात हो कि अभिभावक हर माह 250 रुपये फीस देने की बात कह रहे थे, लेकिन अंत में 380 रुपये देने पर सहमति बनी. वार्ता सफल होने के बाद सभी को जूस पिला कर अनशन खत्म करवाया गया. वार्ता में डीएसइ इंद्र भूषण सिंह, डीएसपी जगदीश प्रसाद, एडीपीओ प्रकाश कुमार, शिक्षा विभाग के कर्मचारी यशवंत सिंह, प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी उपस्थित थी.
अभिभावकों का एटीटय़ूड खराब : प्रिंसिपल. प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी ने पहले राउंड के वार्ता के दौरान कहा कि बच्चों का रिपोर्ट कार्ड रोका था. उनसे 50 फीसदी फीस की मांग की गयी थी, लेकिन अभिभावकों ने जिस तरह का बरताव किया,वह सही नहीं था.