Advertisement
पावर कट: दूसरे दिन भी दिखा आंधी का असर, अंधेरे में रहे हजारों लोग, 206 पोल धराशायी, ब्लैक आउट
जमशेदपुर: बुधवार शाम आयी आंधी का असर 24 घंटे बाद भी जमशेदपुर, आदित्यपुर व सरायकेला (तीन विद्युत प्रमंडलों) में बिजली की सप्लाई पर दिखा. आंधी से 206 पोल क्षतिग्रस्त हो गये जबकि अौर 125 से अधिक स्थान पर हाइटेंशन व सप्लाई के तार टूटे गये. इससे एक दर्जन से अधिक इलाकों में रात भर बिजली […]
जमशेदपुर: बुधवार शाम आयी आंधी का असर 24 घंटे बाद भी जमशेदपुर, आदित्यपुर व सरायकेला (तीन विद्युत प्रमंडलों) में बिजली की सप्लाई पर दिखा. आंधी से 206 पोल क्षतिग्रस्त हो गये जबकि अौर 125 से अधिक स्थान पर हाइटेंशन व सप्लाई के तार टूटे गये. इससे एक दर्जन से अधिक इलाकों में रात भर बिजली गुल रही. हजारों लोग अंधेरे में रहे.
रामनवमी दशमी के जुलूस के लिए गुरुवार को लिये गये शट डाउन अवधि में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर मरम्मत का कार्य किया. दूसरे दिन लो-वोल्टेज की समस्या : मानगो, कदमा, सोनारी, बागबेड़ा, परसुडीह, कीताडीह, सरजामदा, बावनगोड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, आदित्यपुर के कई इलाकों में एक-एक करके बिजली की आपूर्ति देर रात करीब 8 घंटे से लेकर 16 घंटे के बाद शुरू की गयी, लेकिन कई इलाकों में लोगों ने लो-वोल्टेज की शिकायत की.
क्षतिग्रस्त पोल अौर तार को बदलने का काम तेजी से कराया जा रहा है. गुरुवार की सुबह से अतिरिक्त मैनपावर लगाकर मरम्मत कार्य पूरा किया जा रहा.
मनमोहन कुमार, अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement