आदित्यपुर:आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में बुधवार की करीब चार बजे शाम में आयी तेज आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान आरआइटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम क्षेत्र में आंधी-बारिश के दौरान नाला का तेज पानी एक घर में घुस गया. इससे घर की एक वृद्धा बहने से बच गयी. पड़ोसियों द्वारा उसे किसी प्रकार बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. यहां पर नाले के पास काफी घर बन गये हैं.
खरकई नदी के किनारे का यह क्षेत्र काफी ढलान है, जिसके कारण नाले में पानी का बहाव काफी तेज होता है. वहीं तेज हवा के कारण कई पेड़ या तो गिर गये या फिर आधे टूट गये. इसके अलावा बिजली के दर्जनों खंभे गिर गये. कई झोपड़ियों की छतें उड़ गयीं. अनेक स्थानों पर साइनबोर्ड आदि भी क्षतिग्रस्त होकर गिरे. संयोग से इससे किसी को चोट नहीं आयी.
बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली विभाग के एसडीओ राज किशोर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में आरएसबी कंपनी के पास 33 हजार केवीए लाइन पर स्ट्रीट लाइट का खंभा उखड़कर गिर गया था. सबसे पहले शाम सात बजे इसे ठीक किया गया. कई जगहों पर 11 हजार केवीए की लाइन को क्लियर किया जा रहा है. सभी फीडर से जुड़े क्षेत्र की जांच कर ही लाइन चालू की जा सकती है. रात के समय काम संभव नहीं है, इसलिए यथासंभव लाइन को चालू करने में विभाग के लोग लगे हुए हैं.
बिहार रफिया कंपनी में लाखों का नुकसान. औद्योगिक क्षेत्र के पांचवें चरण पर उषा मोड़ के समीप स्थित बिहार रफिया प्राइवेट कंपनी में आंधी-पानी की वजह से लाखों रुपये के सामानों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कंपनी के एचआर किशोर चंद्र कुमार ने बताया कि अचानक वर्षा होने की वजह से कंपनी में पानी घुस गयी. इससे कंपनी में रखे कच्चा व तैयार माल बर्बाद हो गया.