10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज: झारखंड लायेगा अोलिंपिक में मेडल

जमशेदपुर : अोलिंपिक में देश की बेटियों ने ही भारत की लाज बचायी है. उनसे पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. इस बार तैयारी की गयी है कि अगले अोलिंपिक में झारखंड से देश को मेडल मिले. इसके लिए रांची के खेलगांव में खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जा रहा है. करीब 700 खिलाड़ियों […]

जमशेदपुर : अोलिंपिक में देश की बेटियों ने ही भारत की लाज बचायी है. उनसे पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. इस बार तैयारी की गयी है कि अगले अोलिंपिक में झारखंड से देश को मेडल मिले. इसके लिए रांची के खेलगांव में खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जा रहा है. करीब 700 खिलाड़ियों के खेल को एक-एक कर देखा जा रहा है अौर उन्हें अप टू मार्क पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत की जा रही है.
उक्त बातें झारखंड के खेल, पर्यटन एवं भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को कही. वे वीमेंस कॉलेज के वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि बेटियों को खिलाड़ी व शिक्षित बनाने में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा कि वीमेंस कॉलेज को यूनिवर्सिटी का मूर्त रूप देने के लिए जल्द ही जमशेदपुर प्रखंड के मलियंता स्थित जमीन को हस्तांरित किया जायेगा. ताकि यहां विवि बनाने का कार्य प्रारंभ हो सके. उन्होंने कहा कि झारखंड जनजातीय समुदाय में बेटियों का बहुत सम्मान होता है. बेटा-बेटी में किसी तरह का कोई भेदभाव न करें. इससे पूर्व वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला मोहंती ने मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में मंत्री बाउरी सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कॉलेज की छात्राअों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अपने विजन से अवगत कराया. कहा कि खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि वीमेंस कॉलेज एकेडमिक के साथ ही स्पोर्टस के क्षेत्र में भी एक माइल स्टोन साबित हो. कार्यक्रम में कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार शुक्ला, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ पूर्णिमा कुमार, एनएसयूआइ के पूर्व अध्यक्ष रजनीश सिंह सहित कॉलेज के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे.

बसंती हेंब्रम को एक लाख देने की घोषणा
वीमेंस कॉलेज की उभरती हुई एथलीट सह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी एथलीट बसंती हेंब्रम की प्रतिभा को देखकर खेलमंत्री अमर बाउरी ने उन्हें खेल की सामग्रियों की खरीद तथा खेल के विकास के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने छात्रा से आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगी, जो वे अपने साथ ले गये. खेलमंत्री ने कहा कि इस एथलीट में काफी प्रतिभा दिख रही है. ऐसी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जाना चाहिए. आगे भी छात्रा को अगर किसी तरह की तकलीफ होगी तो झारखंड सरकार इस छात्रा की मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें