29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

61 महिला एसएचजी को मिलेंगे एक-एक लाख

बैठक में नहीं आने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज 83 गांवों में मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना की बैठक में ट्राइबल बहुल 61 गांव की महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को स्वरोजगार हेतु एक-एक लाख रुपये तथा मैट्रिक […]

बैठक में नहीं आने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज

83 गांवों में मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना की बैठक में ट्राइबल बहुल 61 गांव की महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को स्वरोजगार हेतु एक-एक लाख रुपये तथा मैट्रिक पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दो-दो लाख रुपये देने की मंजूरी दी गयी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में 69 एसएचजी अौर 69 बेरोजगार युवक-युवतियों को राशि प्रदान की गयी थी.
ग्राम सभा कर बीडीअो के माध्यम से 61 एसएचजी अौर 61 मैट्रिक पास बेरोजगार युवक-युवतियों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गयी, जिसे शनिवार की बैठक में अनुमोदित किया गया तथा शेष 22 की सूची को अगली बैठक में अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया. लगातार दो बैठक में नहीं आने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्णा भगत से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने राज्य सरकार से आयी 83 गांव की सूची सिविल सर्जन को प्रदान करते हुए सभी गांव में मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया.
सहकारिता विभाग से आये पदाधिकारी को 83 गांव में काजू समेत अन्य वन उत्पाद की बिक्री के प्रबंधन का तथा गव्य विकास पदाधिकारी को पशुपालन से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, सिविल सर्जन डॉ एसके झा, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें