Advertisement
अंधविश्वास में पड़कर पांच साल की बेटी की जान का दुश्मन बना पिता
जमशेदपुर: बोड़ाम में गत 19 दिसंबर को पांच साल की चंदना सिंह की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पिता श्याम मंगल सिंह गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में श्याम मंगल ने बताया है कि बेटी के लगातार बीमार रहने, लगातार अपशकुन होने और एक सपेरे की भविष्यवाणी पर भरोसा कर […]
जमशेदपुर: बोड़ाम में गत 19 दिसंबर को पांच साल की चंदना सिंह की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पिता श्याम मंगल सिंह गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में श्याम मंगल ने बताया है कि बेटी के लगातार बीमार रहने, लगातार अपशकुन होने और एक सपेरे की भविष्यवाणी पर भरोसा कर उसने अपनी बेटी की तलवार से गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर लिया है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर बोड़ाम थाना प्रभारी प्रभात कुमार, कमलपुर थानेदार अवधेश कुमार और पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली भी मौजूद थे.
सपेरा ने कहा था कि बेटी ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि श्याम मंगल की बेटी चंदना सिंह अक्सर बीमार रहती थी. उसके इलाज पर लगातार पैसे खर्च हो रहे थे. श्याम मंगल पत्थर तोड़ कर अपनी आजीविका चलाता है. सीमित आमदनी में बीमार बेटी का इलाज खर्च उठाने में उसे लगातार मुश्किलें पेश आ रही थीं. कमजोर होते आर्थिक हालात और बेटी की परेशानी को लेकर वह कई तरह की आशंकाओं से घिरने लगा था.
उसके मन में यह बात बैठ गयी थी कि जब कभी भी वह बेटी को लेकर कहीं जाता है, कुछ न कुछ हादसा हो जाता है. एक माह पूर्व एमजीएम अस्पताल से इलाज करा कर लौटने के दौरान शाम मंगल सिंह दुर्घटना में घायल हो गया था. इसी बीच गांव में आये एक सपेरा ने यह भविष्यवाणी कर दी कि उसकी बेटी ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहेगी. सपेरा के जाने के बाद परिवार में विवाद और बढ़ गया. इससे उसके मन में यह बातें जड़ें जमा ली की उसकी परेशानी की जड़ उसकी बेटी ही है. इसके बाद उसने बेटी को खत्म करने का
प्लान बनाया.
नींद की गोली देकर मारने का किया था प्रयास
15 दिसंबर को बेटी को मारने के लिए श्याम मंगल सिंह ने चंदना को नींद की गोली खिलायी थी, लेकिन वह नहीं मरी. इसके बाद उसने 19 दिसंबर को तलवार से गर्दन और एक हाथ काट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव घर के कोने में पुआल से छुपाकर रख दिया. 21 दिसंबर को शव सड़क के किनारे झाड़ी के बीच गड्ढा में छुपा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement