17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र सिंह व अमित राय हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर सुधीर दूबे गिरफ्तार

जमशेदपुर/आरा : अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर तथा उपेंद्र सिंह अौर अमित राय हत्याकांड समेत कई मामलों में वांछित सुधीर दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जमशेदपुर पुलिस की टीम ने रविवार को भोजपुर पुलिस के सहयोग से जिले के शाहपुर बाजार से सुधीर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने दो सहयोगियों […]

जमशेदपुर/आरा : अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर तथा उपेंद्र सिंह अौर अमित राय हत्याकांड समेत कई मामलों में वांछित सुधीर दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जमशेदपुर पुलिस की टीम ने रविवार को भोजपुर पुलिस के सहयोग से जिले के शाहपुर बाजार से सुधीर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने दो सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर बहन से मिलने के लिए आरा जा रहा था. सुधीर दूबे के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. उसे लेकर पुलिस शाहपुर से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयी है. 30 नवंबर को कोर्ट परिसर के बार भवन में उपेंद्र सिंह अौर उनके सहयोगी अमित राय की सोनारी में हत्या के बाद से पुलिस सुधीर दूबे की सक्रियता से तलाश कर रही थी. पुलिस का मानना है कि दोनों हत्याकांड को सुधीर दूबे ने ही अंजाम दिलवाया था.

रविवार की दोपहर सुधीर अपने दो सहयोगी पिंटू प्रधान एवं रवि दूबे के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर आरा जा रहा था.

शाहपुर बाजार के पास मिठाई दुकान के नजदीक पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान स्थानीय लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई. पूछताछ के बाद पिंटू अौर रवि को छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि दोनों सुधीर के गांव बड़का ढेकाइच (बक्सर) के रहने वाले हैं. उपेंद्र सिंह एवं अमित राय हत्याकांड के बाद से सुधीर लगातार बक्सर व शाहपुर के इलाके में हुलिया बदल कर रह रहा था. पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद जमशेदपुर पुलिस की टीम ने भोजपुर के एसपी छत्रनील सिंह से संपर्क किया अौर स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

शाहपुर से गिरफ्तार मानगो पारडीह निवासी सुधीर दूबे पर रिटायर्ड जज आरपी रवि पर फायरिंग करने का आरोप है. उस पर काशीडीह के अपराधी रवि चौरसिया पर भी फायरिंग का आरोप है. सुधीर पर रंगदारी व फायरिंग के अन्य मामले भी दर्ज हैं. 23 सितंबर को साकची गंडक रोड के पास अमित राय को गोली मारकर जख्मी करने का भी उस पर मामला दर्ज है. सुधीर पर हाल में मानगो में महिला द्वारा हाइवा को गायब कराने और अमानत में खयानत का मामला दर्ज है. इसमें पुलिस ने सुधीर दूबे का कोर्ट से वारंट लिया था. देखें पेज 02 भी

संजय सिंह उर्फ जोजो की पत्नी पुलिस हिरासत में

उधर, इसी मामले में संजय सिंह की तलाश में जिला पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की. संजय सिंह तो नहीं मिला, लेकिन संजय की पत्नी पुलिस को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस संजय की पत्नी से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें