Advertisement
टीएमएल चुनाव : आरके सहित कई होंगे निर्विरोध
जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन के निर्वतमान महामंत्री आरके सिंह सहित यूनियन के कई नेताओं का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है. शनिवार को आरके सिंह के निर्वाचन संख्या दो (स्टब एक्सल) बीसी संख्या 7332 और निर्वाचन संख्या छह ( माइक्रो लाइन ) बीसी नंबर 7319 से पीके दास के खिलाफ किसी […]
जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन के निर्वतमान महामंत्री आरके सिंह सहित यूनियन के कई नेताओं का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है. शनिवार को आरके सिंह के निर्वाचन संख्या दो (स्टब एक्सल) बीसी संख्या 7332 और निर्वाचन संख्या छह ( माइक्रो लाइन ) बीसी नंबर 7319 से पीके दास के खिलाफ किसी प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म जमा नहीं किया. इसके अलावा प्रमोद कुमार, प्रवक्ता सीआर दहल, अरविंद कुमार, बीके शर्मा, के सुरेश, बीके शर्मा के खिलाफ भी एक भी नामांकन दाखिल नहीं होने की चरचा है. हालांकि चुनाव पदाधिकारी ने इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं है. उन्होंने बताया कि रविवार को सूची प्रकाशन के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
मुंबई मुख्यालय कर्मियों ने भेजी शिकायत
चुनाव में प्रत्याशियों के प्रस्तावकों को प्रबंधन के अधिकारियों के द्वारा डराने की शिकायत कर्मचारियों ने मुंबई मुख्यालय को पत्र भेज कर की है. आरोप लगाया है कि कंपनी के अधिकारी प्रत्याशियों के अलावा प्रस्तावक बनाने पर कर्मचारियों को बुला डरा रहे हैं. अारोप में टीएमएल ड्राइव लाइंस की एक महिला अधिकारी पर भी आरोप लगाया गया है. इधर विनोद उपाध्याय ने उप श्रमायुक्त से शिकायत की है. आरोप लगाया है कि यूनियन ने रविवार को साप्तहिक अवकाश और क्रिसमस के बावजूद चुनाव कार्यक्रम जारी रखा है. 28 दिसंबर को मतदान, मतगणना एवं कार्यकारिणी की पहली बैठक, ऑफिस बियरर का चुनाव और को-ऑप्शन की प्रक्रिया शाम चार बजे तक होगी.
116 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के 25 पदों के लिए शनिवार को 116 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि 129 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था. रविवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. सोमवार को नामांकन वापस लेने और फाइनल सूची का प्रकाशन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement