Advertisement
हरेराम से पूछताछ, निवेश की मिल रही जानकारी
जमशेदपुर: लकड़ी काराेबारी सह बिल्डर हरेराम सिंह से आयकर अधिकारियाें ने देर रात तक पूछताछ की. पूछताछ के दाैरान गाेलमुरी आकाशदीप प्लाजा मॉल निर्माण में किये गये निवेश पर आइटी की टीम ने सिलसिलेवार जानकारियां मांगीं. जिसमें हरेराम सिंह ने आहिस्ता-आहिस्ता जानकारियां उपलब्ध करानी शुरू कर दी हैं. आयकर अधिकारियाें काे हरेराम सिंह की आेर […]
जमशेदपुर: लकड़ी काराेबारी सह बिल्डर हरेराम सिंह से आयकर अधिकारियाें ने देर रात तक पूछताछ की. पूछताछ के दाैरान गाेलमुरी आकाशदीप प्लाजा मॉल निर्माण में किये गये निवेश पर आइटी की टीम ने सिलसिलेवार जानकारियां मांगीं. जिसमें हरेराम सिंह ने आहिस्ता-आहिस्ता जानकारियां उपलब्ध करानी शुरू कर दी हैं.
आयकर अधिकारियाें काे हरेराम सिंह की आेर से बताया गया कि उक्त निर्माण पर अब तक 4.86 कराेड़ रुपये खर्च किये गये हैं. निर्माण कार्य बैंक द्वारा लिये गये लाेन से संभव हाे पा रहा है. बड़े स्तर पर किये जा रहे निर्माण में किसी तरह का अवैध पैसा नहीं लगा है. आयकर अधिकारियाें काे सामने हरेराम सिंह के सीए द्वारा जरूरी दस्तावेज व कागजात भी प्रस्तुत किये गये. आयकर अधिकारियाें ने बुधवार की रात ग्यारह बजे तक हरेराम सिंह से कार्यालय में पूछताछ की.
आयकर अधिकारियाें के किसी अन्य सर्वे मेें व्यस्त हाे जाने के कारण मानगाे स्थित बैंक शाखा का लॉकर नहीं खाेला गया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार काे आयकर अधिकारियाें ने हरेराम सिंह के नाै ठिकानाें पर छापेमारी की थी, जिसमें बैंक की दाे शाखा, तीन स्कूल, भुइयांडीह में तीन स्थान आैर गाेलमुरी आकाशदीप प्लाजा कार्यालय
शामिल है.
हरेराम सिंह द्वारा बताया गया कि उनके लॉकर से आयकर अधिकारियाें काे मात्र पचास हजार रुपये ही मिले हैं, जबकि बहू आैर पत्नी के लॉकर से एक किलाे साेना आैर कुछ चांदी के बर्तन बरामद किये गये हैं, अन्य किसी लॉकर से कुछ नहीं मिला है.
बेटा-बेटी के लॉकर से दो लाख बरामद
बेटा-बेटी की माैजूदगी में उनका लॉकर भी खाेला गया, जिसमें दाे लाख रुपये नगद मिले. हरेराम सिंह ने आयकर अधिकारियाें काे बताया कि वे लकड़ी के काराेबार आैर बिल्डिंग निर्माण से मुख्यरूप से जुड़े हुए हैं. हरेराम सिंह ने आयकर अधिकारियाें से यह भी कहा कि जमशेदपुर अरबन काे-अॉपरेटिव बैंक से जुड़े हाेने के कारण उन्हें साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. आयकर अधिकारियाें ने शुक्रवार काे हरेराम सिंह के ठिकानाें पर छापेमारी कर ढाई कराेड़ रुपये के पुराने नाेट बरामद किये थे. इसके अलावा तीन कंपनियाें के कागजात जब्त किये थे, जिनके बैंक एकाउंट में 50-60 लाख रुपये थे. आयकर की टीम ने 20 से अधिक बैंक खाताें काे फ्रीज किया है. घर की तीन अलमीरा आैर साकची अरबन बैंक के चार लॉकराें की तलाशी पूरी हाेने के कारण उन्हें खाेल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement