गम्हरिया: गंजिया पुल पुन: निर्माण संघर्ष समिति की बैठक सहसचिव बेनी माधव महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें धीमी गति से हो रहे गंजिया पुल निर्माण पर रोष जताया गया. साथ ही एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.
श्री महतो ने बताया कि एक जनवरी 2011 में उक्त पुल का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने किया था. पुल की निर्माण अवधि 18 माह थी, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. साथ ही कुछ माह से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप है. समिति ने निर्णय लिया कि यदि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य आरंभ नहीं होता है तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण व समिति सदस्य उपस्थित थे.
सामानों की हो रही चोरी
ग्रामीणों के अनुसार पुल निर्माण कार्य के लिए लायी गयी सामग्रियों को चोरों द्वारा चोरी की जा रही है. इस संबंध में पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों से पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन वे कुछ भी कहने से इंकार कर दिये.