19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सम्मेलन : पहचान पत्र दिखाकर ही मिलेगा प्रवेश

जमशेदपुर: 10 दिसंबर को जेआरडी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के अार्चरी ग्राउंड में होने वाले राज्यस्तरीय जल एवं स्वच्छता सम्मेलन में प्रवेश पहचान पत्र दिखाकर ही मिलेगा. ऐसा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर किया गया है. प्रशासन की ओर से लगभग सात हजार प्रतिनिधियों के लिए पहचान पत्र जारी करने की कवायद की जा रही है. […]

जमशेदपुर: 10 दिसंबर को जेआरडी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के अार्चरी ग्राउंड में होने वाले राज्यस्तरीय जल एवं स्वच्छता सम्मेलन में प्रवेश पहचान पत्र दिखाकर ही मिलेगा. ऐसा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर किया गया है. प्रशासन की ओर से लगभग सात हजार प्रतिनिधियों के लिए पहचान पत्र जारी करने की कवायद की जा रही है.
उधर प्रशासन ने सम्मेलन के मुख्य अतिथि बदलने की सूचना दी है. पूर्व में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आने की चर्चा थी. उसके बाद उनके स्थान पर केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के राज्य मंत्री रामेश चंदप्पा जिगाजीनागी के आने की जानकारी दी गयी थी. अब जिला प्रशासन को ओर से जानकारी दी गयी है कि श्री जिगाजीनागी के स्थान पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव कार्यक्रम में आयेंगे. वहीं, दूसरी अोर आर्चरी ग्राउंड में हैंगर पंडाल व मंच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. उपायुक्त अमित कुमार के अलावा एसडीओ सूरज कुमार ने भी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को आर्चरी ग्राउंड का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया. दूसरी अोर शाम में राज्य मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्वच्छता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी अौर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
को-अॉपरेटिव कॉलेज में होगी बसों की पार्किंग : पूर्वी सिंहभूम जिलों के 11 प्रखंडों से जलसहिया, सेविका, पंचायत प्रतिनिधियों को लाने के लिए परिवहन विभाग ने 65 बसों की व्यवस्था की है. 65 बसों से प्रखंडों से कार्यक्रम में आने वाले लोगों को लाकर कीनन स्टेडियम के पास उतारा जायेगा. वाहनों की पार्किंग को-अॉपरेटिव कॉलेज में की जायेगी.
32 हजार वर्ग फीट का बन रहा है हैंगर पंडाल : सम्मेलन के लिए 40 लाख रुपये की लागत से पंडाल-मंच बनाया जा रहा है. लगभग 32 हजार वर्ग फीट का हैंगर पंडाल, 10 हजार वर्ग फीट का डोन पंडाल, 3 हजार वर्ग फीट का मंच, वीआइपी के बैठने के लिए मंच के बगल में दो वीआइपी लाउंज, चार एलइडी, दो अस्थायी शौचालय तथा 12 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. यह कार्य रांची की एजेंसी एस वोंट्च सोल्यूशन करा रही. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार की शाम वीडियो कांफ्रेसिंग कर सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की जिसमें यह जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें