Advertisement
कालाधन छुपाने के ठिकानों की पड़ताल
जमशेदपुर : नोटबंदी की घोषणा के बाद जन-धन योजना, डेड एकाउंट में हो रहे लगातार ट्रांजेक्शन की सीबीआइ ने जांच शुरू कर दी है. कई बैंकों के अधिकारियों को भी शक के दायरे में रखा गया है, जिनकी शाखा से सबसे ज्यादा नये एकाउंट खोले गये हैं. इसके अलावा जनधन योजना के जिले में 2.11 […]
जमशेदपुर : नोटबंदी की घोषणा के बाद जन-धन योजना, डेड एकाउंट में हो रहे लगातार ट्रांजेक्शन की सीबीआइ ने जांच शुरू कर दी है. कई बैंकों के अधिकारियों को भी शक के दायरे में रखा गया है, जिनकी शाखा से सबसे ज्यादा नये एकाउंट खोले गये हैं.
इसके अलावा जनधन योजना के जिले में 2.11 लाख खाते में से करीब 50 हजार से ज्यादा ऐसे खाता पाये गये हैं, जिनमें रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया है. ऐसे खातों का डिटेल बैंकों से मांगे गये हैं. इसके अलावा रुपयों का ट्रांजेक्शन की क्या स्थिति है, इसके बारे में भी आकलन किया जा रहा है. हाल के दिनों में की गयी रजिस्ट्री के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है ताकि बेनामी संपत्ति की खरीद-बिक्री का पता लगाया जा सके. 10 नवंबर से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड की जानकारी साझा करने को कहा गया है. सीबीआइ के अधिकारियों ने इसके लिए चार बैंकों के अधिकारियों के साथ संपर्क साधा है. सीबीअाइ की आर्थिक शाखा हर पल की जानकारी हासिल कर रही है.
आयकर अधिकारियों ने भी की फाइलों की जांच. आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी कई फाइलों की जांच की. इनमें रजिस्ट्री डीड की जानकारी से लेकर रुपयों के ट्रांजेक्शन से जुड़ी फाइल के बारे में पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement