Advertisement
मां-बेटे हत्याकांड में वैन चालक से हुई पूछताछ
जमशेदपुर : उलीडीह मधुसूदन अर्पाटमेंट में मंजू उर्फ दीपा तथा चार वर्षीय बेटे द्विज की हत्या के संबंध में पुलिस टीम ने वैन चालक से पूछताछ की. पूछताछ में वैन चालक ने बताया कि 15 नवंबर को सुबह बैंक मैनेजर ने फोन पर घर से बच्चे को लेने की बात कही थी. बैंक मैनेजर ने […]
जमशेदपुर : उलीडीह मधुसूदन अर्पाटमेंट में मंजू उर्फ दीपा तथा चार वर्षीय बेटे द्विज की हत्या के संबंध में पुलिस टीम ने वैन चालक से पूछताछ की. पूछताछ में वैन चालक ने बताया कि 15 नवंबर को सुबह बैंक मैनेजर ने फोन पर घर से बच्चे को लेने की बात कही थी. बैंक मैनेजर ने कहा था कि उनकी पत्नी के मोबाइल फोन में बैलेंस नहीं है, इस वजह से वह फोन कर रहे हैं. इसके अलावा एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने मृतका मंजू और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे मृतका के पति बैंक मैनेजर शशि कुमार के मोबाइल फोन के डिटेल को खंगाला. कुछ नंबर पर पुलिस को संदिग्ध मिले हैं, जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. इसके अलावा जिला पुलिस की तकनीकी सेल घटना से समय में अर्पाटमेंट के पास मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की लिस्ट तैयार की है.
इन नंबरों पर पुलिस की एक टीम अलग से काम कर रही है. पुलिस को अभी तक की जांच में हत्या का कोई ठोस कारण और सबूत नहीं हाथ लगा है. रविवार को एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी ने उलीडीह थाने में तकनीकी सेल से माध्यम से दो घंटे तक कई बिंदुओं पर जांच की. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है. खर्च का ब्योरा जानने में जुटी पुलिस. हत्याकांड की जांच कर रही जिला पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि बैंक मैनेजर के वेतन का कितना-कितना हिस्सा कहां-कहां पर खर्च होता था. पुलिस बैंक मैनेजर से आय और खर्च का ब्योरा जानने का प्रयास कर रही है, लेकिन बैंक मैनेजर ने पुलिस टीम को ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दी है. पत्नी को कहां-कहां पर हिस्सेदारी दी थी, इसका भी पुलिस पता लगा रही है. पुलिस को जांच में पाया है कि किसी से दुश्मनी नहीं थी और कोई विवाद था, ऐसे में फिर मंजू और उसके गोद लिये बच्चे की हत्या कोई क्यों करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement