आदित्यपुर: रेलवे की मालगाड़ी से टाटा स्टील जा रहे कोयले की चोरी को लेकर कंपनी प्रबंधन ने गंभीरता दिखायी है. इस मामले में जुगसलाई व आदित्यपुर के 9 लोगों के खिलाफ आदित्यपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. इसमें कुछ महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है.
कंपनी के सुरक्षा अधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के बयान पर गरीब नवाज बस्ती (जुगसलाई) के आजाद, बंटी, बाबू, गुलजार, रानी, बबली तथा आदित्यपुर क्षेत्र के ऋषि, छोटू व टोनी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत कांड संख्या 254/16 दर्ज की गयी. आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा के अनुसार आरोपियों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
राममड़ैया के पास हुई थी चोरी :
कंपनी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार एक नवंबर को सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राममड़ैया बस्ती के पास मालगाड़ी के कोयला रैक से कुछ असामाजिक लोगों द्वारा कोयला की चोरी की जा रही है. उन लोगों को गुप्त सूत्रों से पता चला कि जब कोयला का रैक आता है तो उससे चोरी होती है.
चोरी रोकने के लिए किये गये उपाय
पुलिस के अनुसार कोयला चोरी रोकने के लिए कंपनी द्वारा जुगसलाई क्षेत्र में उपाय किये गये हैं. वहां जिस स्थान पर चोरों द्वारा कोयले की ढुलाई के लिए आवाजाही होती है, वहां दीवार खड़ी कर दी गयी है. इसको लेकर सुरक्षकर्मियों पर पथराव की घटना भी हुई. इस संबंध में जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया गया. आदित्यपुर क्षेत्र में भी कोयला चोरी के खिलाफ कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था और कोयले से लदे टेंपो भी जब्त हुए थे. इसके बाद कोयला चोरी मामले में काफी कमी आयी थी.