Advertisement
सोलर लाइट से जगमग होगा एमजीएम कॉलेज
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोलर लाइट लगाया जा रहा है. जिससे की परिसर में 24 घंटा बिजली रहेगी. प्लांट की क्षमता 250 किलोवाट की होगी. कॉलेज में सोलर लाइट लगाने का काम नवंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसको लगाने के लिए कॉलेज के मुख्य भवन, दोनों छात्रावास व लाइब्रेरी पर […]
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोलर लाइट लगाया जा रहा है. जिससे की परिसर में 24 घंटा बिजली रहेगी. प्लांट की क्षमता 250 किलोवाट की होगी. कॉलेज में सोलर लाइट लगाने का काम नवंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसको लगाने के लिए कॉलेज के मुख्य भवन, दोनों छात्रावास व लाइब्रेरी पर सौर ऊर्जा का प्लेट व पिलर लगाया जा रहा है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने बताया कि योजना के लिए केंद्र सरकार 30 व राज्य सरकार 70 प्रतिशत राशि वहन कर रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिजली मद में हर माह लगभग 15 लाख रुपया खर्च किया जाता है. इसके बाद भी कभी बिजली का तार टूट गया, तो कभी ट्रांसफाॅर्मर जल गया है जिससे हमेशा परेशानी बनी रहती थी. इसके लगने से कॉलेज में इस तरह की समस्या खत्म हो जायेगी. अस्पताल में बिजली नहीं रहने के कारण कई प्रकार की जांच भी प्रभावित हो जाती थी. जिससे मरीजों का सही से इलाज भी नहीं हो पाता था.
लाइब्रेरी में कंट्रोल रूम
कॉलेज के लाइब्रेरी परिसर में सोलर लाइट प्लांट का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. वहीं से पूरे सोलर लाइट को कंट्रोल करने का काम किया जायेगा. इसके लिए कंट्रोल रूम में बैट्री सहित अन्य उपकरण को लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement